राजस्थान के सीकर जिले में एक मंदिर के अंदर चोरी का मामला सामने आया है। बालाजी मंदिर से चोर डेढ़ किलोग्राम का चाँदी का छत्र और दानपत्र में रखा हुआ 20 हजार नकद चुरा ले गए हैं। CCTV में 2 चोर देखे गए हैं। दोनों कार से आए थे। पुलिस ने केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना 4-5 जनवरी 2025 की रात की बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सीकर के थानाक्षेत्र सदर की है। 58 वर्षीय केसर देव की शिकायत के मुताबिक सुबह जब वो मंदिर आए तो दान पात्र टूटा हुआ था। रात 1:11 बजे पर हुई इस चोरी के CCTV फुटेज में चोरों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। दोनों ने मंदिर के मुख्य गेट पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।