Saturday, March 22, 2025

इधर रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली आए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उधर उनके कार को बम से उड़ाने की मिली धमकी: जाँच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक अज्ञात शख्स ने गोरेगाँव पुलिस को ईमेल भेजकर दिया है। इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी मिला है। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। हालाँकि, शुरुआती जाँच में ये ईमेल हॉक्स कॉल पाए गए हैं। वहीं, एहतियातन उपमुख्यमंत्री शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस को जिस समय यह धमकी भरा ईमेल मिला, उस समय रेखा गुप्ता सहित अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए शिंदे दिल्ली गए हुए थे। बता दें कि पिछले कुछ समय से स्कूलों सहित विभिन्न संस्थानों एवं राजनीतिक नेताओं को फोन कॉल और ईमेल भेजकर धमकी देने की कई घटनाएँ सामने आई हैं। फिलहाल पुलिस ईमेल की लोकेशन और आरोपित की तलाश कर रही है।