OpIndia is hiring! click to know more
Tuesday, April 15, 2025

राम मंदिर को RDX से उड़ाने की धमकी, मंदिर ट्रस्ट को तमिलनाडु से आया ईमेल, लिखा- महिलाओं और बच्चों को परिसर से दूर रखें

अयोध्या के भव्य राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है. इससे संबंधित अंग्रेजी में लिखा एक ईमेल राम मंदिर ट्रस्ट को मिला है। ये ईमेल तमिलनाडु से आया है। 14 अप्रैल 2025 को इसकी जानकारी पुलिस ने दी है।

ईमेल में महिलाओं और बच्चों को राम मंदिर से दूर रखने की हिदायत दी गई है साथ ही मंदिर परिसर में आरडीएक्स धमाके की बात कही गई है। घटना को लेकर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियाँ इसकी जाँच में जुट गई हैं।

राम मंदिर की सुरक्षा के लिए दीवार के निर्माण का फैसला पहले ही लिया जा चुका है। चारों ओर से मंदिर को 4 किलोमीटर लंबी दीवार से घेरा जाएगा जिसमें सेंसर लगे रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी इंजीनियर इंडिया लिमिटेड कंपनी को सौंपी गई है।

अगले 18 महीने में दीवार के बन जाने की उम्मीद है। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने ये जानकारी देते हुए कहा है कि राम मंदिर की सुरक्षा के लिए ये दीवार सुरक्षा कवच का काम करेगी।

वैशाखी और डॉक्टर आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल 2025 को मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर कलश स्थापित किया गया. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक सुबह सवा नौ बजे कलश पूजन हुआ और सवा दस बजे कलश की स्थापना की गई।