Sunday, July 13, 2025

कोलकाता से 3 ISIS आतंकवादी गिरफ्तार, स्लीपर सेल को एक्टिव करना चाहते थे: सीरिया के आतंकी समूहों से कनेक्शन, फर्जी दस्तावेजों के सहारे IT का कर रहे थे काम

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने कोलकाता के कस्बा से तीन ISIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आईटी वर्कर के तौर पर काम कर रहे थे। एजेंसी ने बताया कि तीनों ने क्षेत्र में स्लीपर सेल को सक्रिय करने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके एक फ्लैट किराए पर लिया था।

एजेंसी ने जानकारी दी कि तीनों सीरिया में कई आतंकवादी समूहों के संपर्क में भी थे।

अधिकारियों ने उनके कमरे से डिजिटल डिवाइस, फर्जी पहचान पत्र और अन्य सामग्री जब्त की है। तीनों को हिरासत में लेने के बाद आगे की पूछताछ के लिए कस्बा से लालबाजार ले जाया गया था। सूत्रों के अनुसार तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया है।

मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्ष के बीच, केंद्र सरकार ने विभिन्न खुफिया एजेंसियों को संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी तेज करने का निर्देश दिया था।