इजरायल-हमास के बीच सीजफायर समझौते के बाद लगातार बंदियों की अदला-बदली जारी है। इस क्रम में आतंकी संगठन हमास ने 15 फरवरी को 3 और इजरायलियों को छोड़ा।
इनकी पहचान इयर हॉर्न, सगुई डेकेल-चेन और साशा ट्रोफानोव के तौर पर हुई है। 498 दिन बाद इन्हें छोड़ने से पहले हमास ने एक कार्यक्रम किया जहाँ उसने इजरायलियों से अपनी तारीफ करवाई।
हमास की ऐसी हरकतों से नाराज होकर इजरायल ने भी इस बार अपना गुस्सा दिखाया। उन्होंने 369 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा करने से पहले एक खास टीशर्ट पहनाई, जिसपर साफ लिखा था-: “न भूलें हैं और न माफ करेंगे”
बता दें कि सीजफायर डील के बाद इजराली बंधकों और फिलीस्तीनी कैदियों की यह छठी अदला-बदली थी। हमास अब तक इजरायल के 19 और थाईलैंड के 5 बंधकों को रिहा कर चुका है। अभी भी हमास के कब्जे में 73 इजरायली हैं।
उल्लेखनीय है कि यह बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल और हमास के बीच हुई डील 19 जनवरी से शुरू हुई थी। इसे तीन फेज में पूजा किया जाएगा।