गुजरात के आनंद जिले में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की साईट पर बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एक ढाँचा गिर जाने के कारण 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर का इलाज जारी है। यह हादसा वसाड में एक ब्रिज के निर्माण के दौरान हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिज में कंक्रीट भरने के लिए बनाया जा रहा एक ढाँचा गिरा और इसमें 4 मजदूर फंस गए। यह मजदूर कंक्रीट के बीच में दबे हुए थे। उनको बचने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक 2 की मौत हो गई। एक और मजदूर अस्पताल में जिन्दगी की जंग हार गया।
resulting in the loss of three valued workers and injury to one. Our heartfelt condolences go out to their families, to whom we’ve provided ex-gratia support of Rs. 20 lakhs each. We’re working closely with authorities to investigate the cause and ensure safety on site. (2/2)
— NHSRCL (@nhsrcl) November 6, 2024
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट बना रही NHSRCL ने एक बयान में कहा है कि ब्रिज गिरने की कोई घटना नहीं हुई है बल्कि एक सपोर्ट ढाँचा गिरा है। NHSRCL ने बताया है कि उन्होंने प्रत्येक मजदूरों के परिवार को ₹20 लाख मुआवजा दिया है।