उत्तर प्रदेश के बरेली में अधूरे पुल से सूखी नदी में गाड़ी गिरने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह तीनों रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहे थे। मैप के बताने पर ही वह बरेली के फरीदपुर से बदायूँ के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल पर गाड़ी लेकर चढ़ गए। इस पुल का हिस्सा बाढ़ में बह गया था।
Google Maps horror :
— Surya Reddy (@jsuryareddy) November 24, 2024
Wrong #GPS location took the lives of 3 people in #Bareilly, #UttarPradesh#GoogleMaps directed a car to a half-finished bridge.
Due to dense #fog, the incomplete bridge was not visible and the car falls into the #RamgangaRiver, resulting in the death of… pic.twitter.com/uTCMKTz7xG
कोहरा होने के कारण उन्हें यह नहीं पता चला कि पुल बीच में ही खत्म हो गया है। इस कारण गाड़ी नीचे लगभग सूखी नदी में गिर गई। इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौत हो गई। यह घटना शनिवार (23 नवम्बर, 2024) को हुई। युवकों की मौत की जानकारी पास से निकलने वाले राहगीरों ने दी।
थाना फरीदपुर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत निर्माणधीन पुल से एक कार के गिरने, जिसमें कार सवार 03 व्यक्तियो की मृत्यु हो जाने की सूचना पर की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर बरेली की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/phDGUsPPNz
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 24, 2024
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची। मृतकों की पहचान मैनपुरी निवासी कौशल कुमार और फर्रूखाबाद निवासी अमित और विवेक के रूप में हुई है। मामले में प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने प्रश्न उठाया है कि आखिर पुल की तरफ ले जाने वाले रास्ते को बंद क्यों नहीं किया गया था।