तमिलनाडु के एक कॉलेज में 3 मुस्लिम छात्र पर हॉस्टल में कथित तौर पर देश विरोधी जैसे नारे लिखने का आरोप लगा है। इसके बाद कॉलेज ने तीनों छात्रों को बाहर कर दिया है।
असलम एस, सईद एम ए और नाहल इब्नु अब्दुल्लाइस नाम के ये छात्र राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट (RGNIYD) से MSW (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) की पढ़ाई कर रहे थे। उन्हें अपनी आखिरी परीक्षा से ठीक एक दिन पहले निलंबित कर दिया गया।
कॉलेज ने छात्रों को भेजे गए आदेश में कहा है कि उन्होंने हॉस्टल में ‘घोर दुराचार’ किया और ‘देश-विरोधी नारे‘ लिखकर हॉस्टल की संपत्ति को खराब किया।
हालाँकि, निलंबित छात्रों ने एक बयान जारी कर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने साफ कहा कि वे हॉस्टल में नारे लिखने या दिखाने में शामिल नहीं थे। छात्रों का कहना है कि ‘फ्री फिलिस्तीन’ और ‘जय भीम’ जैसे वाक्यांश किसी भी कानून के तहत देश-विरोधी गतिविधि नहीं हैं।
छात्रों का यह भी कहना है कि इस निलंबन से उनका भविष्य खराब हो सकता है। वे इस आदेश के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।