जम्मू कश्मीर के कठुआ के सुफैन इलाके में हुए एक एनकाउंटर में गुरुवार (27 मार्च, 2025) को तीन आतंकी मार गिराए गए हैं। मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। इस एनकाउंटर के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के तीन जवान भी बलिदान हो गए हैं।
एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों में 1 हेड कांस्टेबल जबकि 2 कांस्टेबल थे। कुछ और पुलिसकर्मियों को गोलियाँ लगी है, जिनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह आतंकी इससे पहले रविवार को कठुआ के ही सन्याल गाँव से भाग गए थे।
इसके बाद इस इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। गुरुवार को इन पर मिली सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सर्च अभियान अभी जारी है।
यहाँ कुछ और आतंकियों के मौजूद होने की संभावना है।