कर्नाटक के सिद्धनायकनहल्ली (Siddanayakanahalli) के पास बुधवार (19 फरवरी 2025) को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे तीन युवक राहुल (18), बिकाश (20) और लल्लन (24) ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और डोड्डाबल्लापुरा (Doddaballapura) में बढ़ई का काम करते थे।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, शायद सोशल मीडिया के लिए रील्स के लिए। वीडियो बनाने में मशगूल होने की वजह से इन्हें पास से आती पैसेंजर ट्रेन दिखाई नहीं दी। ट्रेन ने इन्हें टक्कर मार दी और तीनों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ये काम से लौट रहे थे। ये लोग ऑटोरिक्शा से उतरे और घर की ओर जा रहे थे।
मौके पर पहुँची यशवंतपुरा रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया और इसे अप्राकृतिक मौत (UDR) के तौर पर रजिस्टर किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सूचना दे दी गई। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।