राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ ने एक रेंजर को मार डाला। घटना सवाई माधोपुर के टांग रिजर्व के जोन-3 की है, जहाँ बाघ ने अपनी दाँतों और नाखून से रेंजर पर हमला बोल दिया। वनकर्मियों द्वारा अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद अधिकारी मौके पर पहुँचे। बाघ रेंजर के शव पर क़रीब 20 मिनट तक बैठा रहा।
असल में वनपाल देवेंद्र चौधरी रविवार (11 मई, 2025) को दोपहर गुढ़ा नाके से जोगी महल आए हुए थे। उन्हें वहाँ का अतिरिक्त चार्ज मिला हुआ था। कुछ ही दिनों पहले उन्हें रेंजर के पद पर प्रमोशन दिया गया था। यज्ञशाला के पास ट्रेकिंग के दौरान जब वो छोटी छतरी के पास पहुँचे तभी बाघ ने उनपर हमला बोल दिया।
Breaking : रणथंभौर में फिर टाइगर ने किया हमला, वनकर्मी की मौत, गर्दन पर मिले बाघ के दांतों-नाखून के निशान #BreakingNews #Sawaimadhopur https://t.co/vF8YF4uI6L
— Rajasthan Patrika (@rpbreakingnews) May 11, 2025
देवेंद्र की गर्दन पर बाघ के नाखून और दाँतों के निशान थे। वन विभाग को बाघ को वहाँ से हटाकर शव को अपने कब्जे में लेने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने देवेंद्र चौधरी को आधिकारिक रूप से मृत घोषित किया।