इस्लामाबाद में 2 जून 2025 को 17 साल की TikTok स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इसे ‘ऑनर किलिंग’ यानी इज्जत के नाम पर हत्या मान रही है। बताया जा रहा है कि सना को उसके ही चचेरे भाई ने घर में दो गोली मार दी और फिर फरार हो गया।
सना के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स थे। लोग इस कट्टरपंथी सोच की निंदा कर रहे हैं जो खुलकर बोलने वाली महिलाओं को परिवार की ‘इज्जत’ के लिए खतरा मानती है। पुलिस ने सना यूसुफ की हत्या के सिलसिले में फैसलाबाद में उमर उर्फ काका को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
🔴 Police have arrested Umar, also known as Kaka, in Faisalabad in connection with the brutal murder of Sana Yousaf. CCTV footage of the suspect has also surfaced. #SanaYousaf #Islamabad pic.twitter.com/WTdPrBdkRn
— Islamabadies (@Islamabadies) June 3, 2025
जानकारी के अनुसार, आरोपित सना से मिलने आया था। थोड़ी देर बात करने के बाद, उसने कथित तौर पर सना के सीने में दो गोलियाँ मार दीं और फरार हो गया। सना का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उसे मृत घोषित किया।