तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी ने एक भाषण में हिंदुओं के तिलक को सेक्स वर्कर से जोड़कर एक भद्दा मजाक किया। उसके वीडियो वायरल होने लगे, तो पार्टी DMK के उपमहासचिव पद से हटा दिया। इस घटनाक्रम के बाद वो गिड़गिड़ाते हुए माफी माँग रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने भाषण में के पोनमुडी ने एक घटिया चुटकुला सुनाया था। जिसमें वह हिंदुओं के प्रतीक चिह्न तिलक को सेक्स की पोजीशन से जोड़ता है। चुटकुले में सेक्स वर्कर एक आदमी से पूछती है कि वह पट्टई (शैव धर्म से जुड़ा क्षैतिज तिलक) या नामम (वैष्णव धर्म से जुड़ा लंबवत तिलक) तिलक पहनता है। इन दोनों तिलक को सेक्स (इंटरकोर्स) की स्थितियों से जोड़ा गया है।
डीएमके सासंद कनिमोई ने भी पोनमुडी के बयान की निंदा की। हर तरफ से मुँह की खाने के बाद पोनमुडी ने कहा, “मैं पेरियार द्रविड़ कड़गम की बैठक में उपयोग किए अपने अनुचित शब्दों के लिए माफी माँगता हूँ। मैं लंबे समय से सार्वजनिक जीवन में हूँ। मैं उन सभी से बार बार माफी माँगता हूँ जिन्हें मेरे भाषण से तकलीफ पहुँची।”
इस पूरे मामले पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पोनमुडी को मंत्रिमंडल से हटाने की माँग को लेकर 15 अप्रैल 2025 को पूरे राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया है।