Saturday, July 12, 2025

MP के छतरपुर में स्थित बाबा बागेश्वर के धाम में टेंट गिरा, 1 श्रद्धालु की मौत- 8 घायल: बारिश के चलते हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 लोग घायल हो गए। गुरुवार (3 जुलाई 2025) को सुबह बारिश की वजह से बागेश्वर धाम आए श्रद्धालु टिन शेड के नीचे खड़े थे। अचानक शेड गिर गया और लोग उसके नीचे आ गए।

हादसे में मारे गए श्यामलाल कौशल यूपी के बस्ती के रहने वाले थे। वो अपने दामाद राजेश कौशल के साथ आए थे। राजेश कौशल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई को बागेश्वरधाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन है इसलिए यहाँ काफी भीड़ है।

वह अपने ससुर के साथ धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन करने पहुँचे थे। लेकिन हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें राजेश, सौम्या, पारुल, उन्नति का नाम शामिल है।