कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में विवादित बयान देने पर विधायक मदन मित्रा को ‘कारण बताओ’ नोटिस मिला है। उनकी अपनी पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) ने यह नोटिस विधायक को जारी किया है। पार्टी ने कहा कि विधायक के बयान से पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचा है।
पार्टी ने नोटिस में कहा कि मदन मित्रा का बयान ‘असंवेदनशील और अनुचित’ था। TMC अध्यक्ष सुब्रत बक्षी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, “आप मित्रा द्वारा 28 जून 2025 को दिया गया बयान असंवेदनशील था, जिससे पार्टी की छवि प्रभावित हुई है।”
बता दें कि TMC नेता मदन मित्रा ने लॉ कॉलेज में गैंगरेप मामले में कहा था कि घटना तब नहीं होती अगर छात्रा कॉलेज अकेले न जाती। उन्होंने कहा कि छात्रा को किसी दोस्त को साथ ले जाना चाहिए था या किसी को पहले से सूचित करना चाहिए था। मदन मित्रा के इस बयान से पार्टी ने पहले ही किनारा कर लिया था।

गौरतलब है कि 26 जून 2025 को कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रेप किया गया। मुख्य आरोपित मनोजीत मिश्रा TMC छात्र नेता है, जिसे पुलिस ने उसके साथी और कॉलेज के छात्र जैद अहमद और प्रोमित मुखर्जी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना की जानकारी होने के बावजूद बाहर खड़े गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी हिरासत में ले लिया गया है।