Thursday, December 12, 2024

DRDO के खुफिया दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया TMC नेता का पति, ₹17 करोड़ का रेडियोएक्टिव पदार्थ भी मिला: सेना ने दार्जिलिंग से दबोचा

भारतीय सेना और पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति के पास डीआरडीओ से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा पुलिस को उसके पास से भारी मात्रा में रेडियोधर्मी पदार्थ भी मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की टीएमसी नेता अमृता एक्का का पति फ्रैंकिस एक्का है। उसे 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में वह ये बताने में विफल रहा कि उसके पास ये सामग्री कहाँ से पहुँची। मगर अधिकारियों का कहना है कि जब्त की गई सामग्री की कीमत बाजार में करीबन 17 करोड़ रुपए हो सकती है। पुलिस ने आरोपित के घर को सील कर दिया है।