Sunday, July 6, 2025

50 जगहों पर होंगे 10 हजार लोग इकट्ठा, कोलकाता बंद करेंगे: वक्फ संशोधन विधेयक पर भड़के बंगाल मंत्री सिद्धीकुल्लाह चौधरी, सरेआम दी धमकी

तृणमूल कॉन्ग्रेस नेता और मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने गुरुवार (10 अप्रैल 2025) को कोलकाता के रामलीला मैदान में जमीयत-ए-उलेमा हिंद की पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने खुलेआम धमकी दी कि वे 50 स्थानों पर 10,000 लोगों को इकट्ठा कर वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में कोलकाता बंद करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा, “जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने वक्फ बिल के खिलाफ एक करोड़ लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने और प्रधानमंत्री मोदी को प्रस्ताव भेजने की कसम भी खाई है। बंगाल से एक करोड़ लोग इस पर हस्ताक्षर करेंगे और मोदी को भेजेंगे। RSS और बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के लिए ऐसा किया है”।

मुस्लिम संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि वक्फ संशोधन विधेयक वापस नहीं लिया गया, तो राज्यभर में और व्यापक प्रदर्शन किए जाएँगे।

कोलकाता में इस विधेयक के खिलाफ तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) द्वारा आयोजित रैली में नेताओं ने आरोप लगाया कि इस विधेयक का उद्देश्य मुसलमानों की संपत्तियों को जब्त करना है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार बिना राज्यों से चर्चा किए इस विधेयक को आगे बढ़ा रही है, जिससे देश की संघीय संरचना खतरे में है