तृणमूल कॉन्ग्रेस नेता और मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने गुरुवार (10 अप्रैल 2025) को कोलकाता के रामलीला मैदान में जमीयत-ए-उलेमा हिंद की पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने खुलेआम धमकी दी कि वे 50 स्थानों पर 10,000 लोगों को इकट्ठा कर वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में कोलकाता बंद करेंगे।
TMC minister Siddiqullah Chowdhury threatens to shut down Kolkata in protest against Waqf Bill, says he can arrange 10,000 people each in 50 places to block traffichttps://t.co/Pjv1ftlujR
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 10, 2025
इसके अलावा उन्होंने कहा, “जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने वक्फ बिल के खिलाफ एक करोड़ लोगों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने और प्रधानमंत्री मोदी को प्रस्ताव भेजने की कसम भी खाई है। बंगाल से एक करोड़ लोग इस पर हस्ताक्षर करेंगे और मोदी को भेजेंगे। RSS और बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने के लिए ऐसा किया है”।
West Bengal Minister Siddiqullah Chowdhury openly threatens to shut down Kolkata—boasting they’ll choke the city with puffed rice, jaggery & mob muscle. “We haven’t done it yet, but we will,” he says.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 10, 2025
This isn’t a fringe rant. It’s a minister, backed by Mamata Banerjee, talking… pic.twitter.com/WUNhoZqnZW
मुस्लिम संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि वक्फ संशोधन विधेयक वापस नहीं लिया गया, तो राज्यभर में और व्यापक प्रदर्शन किए जाएँगे।
कोलकाता में इस विधेयक के खिलाफ तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) द्वारा आयोजित रैली में नेताओं ने आरोप लगाया कि इस विधेयक का उद्देश्य मुसलमानों की संपत्तियों को जब्त करना है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार बिना राज्यों से चर्चा किए इस विधेयक को आगे बढ़ा रही है, जिससे देश की संघीय संरचना खतरे में है