Tuesday, June 24, 2025

तृणमूल MP महुआ मोइत्रा ने की BJD के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से की शादी, जर्मनी में हुआ विवाह: रिपोर्ट

तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने शादी कर ली है। उनकी शादी बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से हुई है। यह शादी जर्मनी में हुई है। यह पूरा समारोह 3 मई, 2025 को हुआ। यह सारी जानकारी द टेलीग्राफ ने दी है।

द टेलीग्राफ ने उनकी शादी की एक फोटो भी छापी है। इसमें वह पिनाकी मिश्रा के साथ दिख रही है। उनके बैकग्राउंड बर्लिन का ऐतिहासिक ब्रैंडनबर्ग गेट भी दिख रहा है। महुआ मोइत्रा ने इस फोटो में साड़ी और काफी सोने के गहने पहने हुए हैं साथ ही उन्होंने पिनाकी मिश्रा का हाथ पकड़ा हुआ है।

अभी इस सूचना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। महुआ मोइत्रा या फिर पिनाकी मिश्रा ने इसको लेकर कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर भी साझा नहीं की है।