पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन इस जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब बारोचंदगर गाँव में वोटों की गिनती के दौरान बम विस्फोट हुआ। इस हादसे में 10 साल की मासूम तमन्ना खातून की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि TMC समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे, तभी किसी ने बम फेंका, जिसका शिकार तमन्ना बन गई। स्थानीय लोगों में गुस्सा और दुख का माहौल है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। उधर, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने TMC पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि TMC का जश्न फिर खून से रंगा है।
TMC’s celebration ends with blood on its hands. Again.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 23, 2025
From TMC’s victory rally in Muslim-majority Kaliganj bypoll, bombs were hurled, and in the chaos, a little girl—Tamanna Khatun, a Class 4 student—was killed.
Let that sink in.
A child.
Murdered.
While TMC danced to the… https://t.co/AC7ghPNti2
मालवीय ने TMC समर्थकों पर बम फेंकने का आरोप लगाया और इसे बंगाल की चुनावी हिंसा का हिस्सा बताया। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।