Saturday, June 7, 2025

केरल में कोरोना केसों की संख्या 1000 हुई पार, पहली वेव में भी यही से हुई थी शुरुआत: दिल्ली में 56 नए केस मिले, देश भर में 2710 संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,710 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आँकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं, जहाँ 1,147 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (424), दिल्ली (294) और गुजरात (223) का स्थान है।

मई 2025 में कोरोना के मामलों में अधिक उछाल देखने को मिला, जब संक्रमण के मामलों में पाँच गुना वृद्धि हुई और एक हज़ार का आँकड़ा पार हो गया। पिछले 24 घंटों में 7 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 2 महाराष्ट्र और एक-एक दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में हुईं।

हालाँकि अधिकांश संक्रमण हल्के लक्षणों वाले हैं, लेकिन सरकार ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 2 नए ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट LF.7 और NB.1.8.1 को मामलों में अचानक बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है, जबकि JN.1 अब भी प्रमुख वैरिएंट है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना का पहला मामला जनवरी 2020 में केरल में ही मिला था। विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को भीड़ में मास्क पहनने की सलाह दी है। कई राज्यों ने अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।