मुंबई में 21 नवंबर को रेलवे ट्रैक के ऊपर 15 फुट की रॉड फेंकने के मामले में रेलवे पुलिस ने 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अब्दुल कादिर शेख के तौर पर हुई है। शेख खार का निवासी है। पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है। वह खार के झुग्गी में रहता है।
पुलिस का कहना है कि शेख लोहे चुराने का, फिर उसे बेचकर ड्रग लेने का आदी है। लेकिन 21 नवंबर को उसे रॉड की सही कीमत नहीं मिली तो वो उसे गुस्से में रेलवे ट्रैक पर फेंककर चला गया। बाद में खार से सैंटाक्रूज रेलवे स्टेशन पर चलने वाली लोकल ट्रेन जब उसी रॉड से टकराई तब मोटरमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। मोटरमैन ने फौरन ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दायर करके छानबीन शुरू की।