Friday, December 13, 2024

मुंबई में अब्दुल शेख ने रेलवे ट्रैक पर फेंकी लोहे की रॉड, ट्रेन पलटते-पलटते बची: CCTV फुटेज से पकड़ा गया

मुंबई में 21 नवंबर को रेलवे ट्रैक के ऊपर 15 फुट की रॉड फेंकने के मामले में रेलवे पुलिस ने 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अब्दुल कादिर शेख के तौर पर हुई है। शेख खार का निवासी है। पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है। वह खार के झुग्गी में रहता है।

पुलिस का कहना है कि शेख लोहे चुराने का, फिर उसे बेचकर ड्रग लेने का आदी है। लेकिन 21 नवंबर को उसे रॉड की सही कीमत नहीं मिली तो वो उसे गुस्से में रेलवे ट्रैक पर फेंककर चला गया। बाद में खार से सैंटाक्रूज रेलवे स्टेशन पर चलने वाली लोकल ट्रेन जब उसी रॉड से टकराई तब मोटरमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। मोटरमैन ने फौरन ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दायर करके छानबीन शुरू की।