जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नादिर गाँव में गुरुवार (15 मई 2025) को सुरक्षा बलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकवादी मारे गए। इनकी पहचान आतंकियों की पहचान पुलवामा के स्थानीय निवासी आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है।
मुठभेड़ से पहले का आतंकी आमिर नजीर वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी माँ और बहन से वीडियो कॉल पर बात करता दिख रहा है। वीडियो में उसकी माँ उसे आत्मसमर्पण करने की विनती कर रही हैं, लेकिन आमिर इनकार करते हुए कहता है, “सेना को आगे आने दो, फिर मैं देखूँगा”।
Pakistan sponsored Terrorist Aamir Nazir Wani of Jaish e Muhammad calls his family before being killed in a security operation by Indian Army and J&K Police in Tral, Pulwama of South Kashmir. pic.twitter.com/39y8J3lHC1
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 15, 2025
उसने आसिफ की बहन से भी बातचीत की, जिसने अपने भाई के बारे में पूछा। उल्लेखनीय है कि त्राल में आसिफ का घर पहले एक आतंकवाद विरोधी अभियान में IED से गिरा दिया गया था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने सैनिकों पर गोलीबारी शुरु कर दी। यह मुठभेड़ केंद्र शासित प्रदेश में 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी मुठभेड़ थी। इससे पहले शोपियां के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे।