राजधानी भोपाल में एक ट्रांसवुमेन के साथ धोखे का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने प्रेमी पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि नर्मदापुरम में रहने वाले उसके प्रेमी ने शादी का वादा किया था। प्रेमी के कहने पर उसने जेंडर चेंज करवाकर खुद को लड़की में बदल लिया, लेकिन बाद में प्रेमी शादी से मुकर गया।
इतना ही नहीं जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपित शुभम यादव पहले ₹10 लाख की माँग रखी। पूरी नहीं करने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
आरोपित ने पहले भी एक होटल में जाकर संबंध बनाए और ₹6 लाख निकलवाए। गांधीनगर पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर ली है और मामले को नर्मदापुरम स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जाँच कर रही है।