Thursday, July 3, 2025

कलावा, कड़ा देखकर कजाकिस्तान में हिंदू ट्रैवल व्लॉगर के साथ बद्तमीजी, पैंट की तरफ नजर करके किए भद्दे इशारे: Video में यूट्यूबर ने बताया- 120 देश घूमा, लेकिन पहली बार हुआ नस्लवाद

मशहूर ट्रैवल व्लॉगर पैसेंजर परमवीर और उनके दोस्त शक्ति को कजाकिस्तान की यात्रा के दौरान नस्लवाद का सामना करना पड़ा। कजाकिस्तान में उनसे मजहब पूछा और कलावा देख भद्दे इशारे किए।

यह घटना केंडी झील (Kaindy Lake) के पास हुई। वीडियो पाँच दिन पहले की है। परमवीर ने अपने ट्रैवल व्लॉग की वीडियो यूट्यूब पर साझा की है। पूरी वीडियो का टाइम ड्यूरेशन 55:38 का है। घटना की जानकारी वीडियो में 46 मिनट के बाद साझा की गई है।

एक स्थानीय व्यक्ति ने शक्ति से पूछा, “क्या तुम मुस्लिम हो?” शक्ति ने जवाब दिया, “नहीं, मैं हिंदू हूँ।” इस पर उस व्यक्ति ने शक्ति के हाथ के कड़ा और कलावा की ओर इशारा किया। फिर उसने भद्दे इशारे किए।

परमवीर और शक्ति ने मामला आगे नहीं बढ़ाया और शांति से अपनी गाड़ी की ओर लौट गए। परमवीर ने बताया कि उन्होंने कजाकिस्तान में भारतीयों खासकर हिंदुओं के प्रति नस्लवाद महसूस किया है।

परमवीर ने कहा कि उन्होंने 120 देशों की यात्रा की है, लेकिन ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ। परमवीर ने बताया कि एक रूसी टैक्सी ड्राइवर ने भी भारतीयों को अपनी टैक्सी में लेने से मना कर दिया था।