पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद बापी हलदर ने भड़काऊँ बयान दिया है। दक्षिण 24 परगना में एक जनसभा के दौरान हलदर ने वक्फ संपत्ति पर नजर रखने वालों की आँखें निकालने और हाथ तोड़ने की धमकी दी।
Anti-Waqf protests: TMC MP Bapi Haldar provokes on camera, issues "gouge out eyes & break hands" threat#IndiaTodaySocial #WaqfBill #WaqfAmendmentAct pic.twitter.com/1QHpgcCqKP
— IndiaToday (@IndiaToday) April 13, 2025
इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हलदर के खिलाफ कार्रवाई की माँग की और प्रदर्शनकारियों को ‘कट्टरपंथी जिहादी समूह’ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि ये लोग हिंदुओं के खिलाफ हिंसा कर रहे हैं और बीएसएफ जवानों पर पेट्रोल बम फेंक रहे हैं। मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और इसे उनकी नाकामी बताया।
The fanatical, fundamentalist jihadi groups who, under the pretense of protesting against the Waqf Amendment Act, are continuously attempting to erase the existence of Hindus and are even throwing petrol bombs at the @BSF_India jawans—who is directly supporting them? This… pic.twitter.com/HZ5oiSWqIF
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 13, 2025
बीजेपी ने इसे तृणमूल की हिंदू-विरोधी नीति का सबूत बताया है। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।