Saturday, April 19, 2025

वक्फ प्रॉपर्टी छूने वालों की निकाल देंगे आँखें, तोड़ देंगे हाथ : ममता बनर्जी के सांसद ने खुली सभा में दी धमकी

पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद बापी हलदर ने भड़काऊँ बयान दिया है। दक्षिण 24 परगना में एक जनसभा के दौरान हलदर ने वक्फ संपत्ति पर नजर रखने वालों की आँखें निकालने और हाथ तोड़ने की धमकी दी।

इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हलदर के खिलाफ कार्रवाई की माँग की और प्रदर्शनकारियों को ‘कट्टरपंथी जिहादी समूह’ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि ये लोग हिंदुओं के खिलाफ हिंसा कर रहे हैं और बीएसएफ जवानों पर पेट्रोल बम फेंक रहे हैं। मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और इसे उनकी नाकामी बताया।

बीजेपी ने इसे तृणमूल की हिंदू-विरोधी नीति का सबूत बताया है। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।