Monday, March 3, 2025

केरल के अब्दुल रज्जाक ने बीवी को ही लगाया ₹12 लाख का चूना, UAE जाकर तीन तलाक दिया: प्रताड़ना के आरोप में केस दर्ज

केरल के कासरगोड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्स ने अपनी बीवी को व्हाट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया। आरोपित का नाम अब्दुल रज्जाक है, जो नेल्लीकट्टा का रहने वाला है और UAE में काम करता है। उसने 21 फरवरी 2025 को अपने ससुर के फोन पर मैसेज भेजा, जिससे 21 साल की पीड़ित महिला की जिंदगी पलभर में बिखर गई। महिला कल्लूरवि की रहने वाली है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

पीड़ित महिला का कहना है कि ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। उसके अब्बू ने आरोप लगाया कि अब्दुल ने 12 लाख रुपये की ठगी भी की। पुलिस ने रविवार (2 मार्च 2025) को अब्दुल के खिलाफ केस दर्ज किया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) और मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण कानून के तहत कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि शौहर अब्दुल रज्जाक और उसके रिश्तेदारों की जाँच चल रही है।