त्रिपुरा पुलिस ने शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। ये घुसपैठिया बांग्लादेश के बेलोनिया शहर से सटे अमजद नगर इलाके से सीमा पार कर त्रिपुरा में घुसे थे। कोर्ट ने इन सभी को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इंडिया टुडे एनई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें पुलिस ने एक टिप के आधार पर मनुरमुख तबला चौमुहोनी क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट पर पकड़ा। यहन जाँच के दौरान एक गाड़ी में सवार सात लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह घुसपैठिए हैं।
घुसपैठियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने पैसे लेकर सीमा पार करवाई है। त्रिपुरा में पकड़े गए घुसपैठियों के नाम रॉबिन हुसैन, मुहम्मद रफी, अमजद हुसैन, शाहिदुर जजमान, फज्जल, रेहान मोल्लाह और गियासुद्दीन हैं। इन सबके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को उनके पास से 7 फोन, एक कीपैड मोबाइल, 1.64 लाख भारतीय रुपए, 1,01,935 बांग्लादेशी टका जब्त किए हैं।