बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार का त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने विरोध किया है। त्रिपुरा के होटल मालिकों ने अब फैसला किया है कि वह किसी भी बांग्लादेशी को राज्य के होटलों में कमरा नहीं देंगे और ना ही रेस्टोरेंट में उन्हें सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है लेकिन अब की स्थिति काफी गंभीर है।
Bangladeshis not welcome in Tripura Hotels anymore. Well done Tripura!#BoycottBangladesh pic.twitter.com/MXC5ZE9rrf
— Promita Mukherjee🇮🇳 (@promzzz) December 2, 2024
होटल मालिकों ने कहा है कि बीते कुछ दिनों में बांग्लादेश में भारतीय झंडे का अपमान और हिन्दुओं के खिलाफ प्रताड़ना में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने इस रवैये की आलोचना की है और फैसला लिया है कि अब बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य में कोई भी होटल सेवा नहीं दी जाएगी। यह संगठन 1978 में बनाया गया था और त्रिपुरा के अधिकांश होटल इसके सदस्य हैं।
गौरतलब है कि त्रिपुरा की 856 किलोमीटर की सीमा बांग्लादेश से लगती है और हर साल बड़ी संख्या में बांग्लादेशी इलाज और शिक्षा के लिए यहाँ से भारत में आते हैं। होटल मालिकों का यह निर्णय उन पर प्रतिकूल असर डालेगा।