Friday, July 18, 2025

फिरोजा खातून ने बांग्लादेशियों को कराई सीमा पार, त्रिपुरा पुलिस ने 5 घुसपैठियों संग 2 दलाल को किया गिरफ्तार: सारे अगरतला रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने की फिराक में थे

त्रिपुरा में 24 घंटे के भीतर 5 बांग्लादेशी घुसपैठी और 2 भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी अगरतला रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने की फिराक में थे। त्रिपुरा पुलिस ने खुपिया इनपुट से पश्चिमी अगरतला इलाके और अमताली क्षेत्र में अभियान चलाया। इसके तहत सभी बांग्लादेशी घुसपैठी और दलालों को दबोच लिया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगरतला शहर के उत्तरी गेट इलाके से दो बांग्लादेशी महिलाओं और एक भारतीय दलाल को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान रूमा शेख और अकलीमा अख्तर के रूप में हुई है। वहीं, भारतीय दलाल का नाम कृष्णा देबनाथ है। वह गोमती जिले के नोतुनबाजार का रहने वाला है।

वहीं, दूसरी तरफ अमताली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अमताली पुलिस स्टेशन के बाईपास रोड पर नाका चेकिंग अभियान के तहत तीन अन्य बांग्लादेशी घुसपैठियों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया। इनमें चान मिया, ममता खातून और रीना खातून शामिल हैं। वहीं, सिपाहीजाला जिले के बिशालगढ़ की फिरोजा खातून को इनका साथ देने के आरोप में पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि सभी पकड़े गए लोग अगरतला रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे, जिन्हें रास्ते में ही दबोच लिया गया। इन पर मानव तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।