त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्य पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार (22 मई 2025) को अलग-अलग जगहों से 16 बांग्लादेशी और 5 भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के अनुसार, पश्चिम त्रिपुरा जिले के मनु सीमा चौकी क्षेत्र में नौ बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया, जिनमें 4 महिलाएँ और 2 बच्चे शामिल हैं। ये सभी पिछले 2 वर्षों से अगरतला में अवैध रूप से कार्यरत थे और बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे।
दक्षिण त्रिपुरा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में बीएसएफ ने बुधवार (21 मई 2025) को 50 लाख रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया। वहीं, सिपाहीजाला जिले के मधुपुर गाँव से त्रिपुरा पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया, जो कथित रूप से दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे।
इसके अलावा बेलोनिया से 2 बांग्लादेशी और 4 भारतीय नागरिक गिरफ्तार किए गए। चारों भारतीय नागरिक हाल ही में बांग्लादेश से बिना वैध दस्तावेज के लौटे थे। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने है कि राज्य सरकार किसी भी परिस्थिति में अवैध प्रवासियों को भारत में प्रवेश नहीं करने देगी।