Sunday, March 23, 2025

‘ट्रंप गाजा’ में समुद्र तट पर बिकिनी पहनकर नाचे ‘दाढ़ी वाले’, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया AI वीडियो: डॉलर की बारिश के बीच इजरायली PM के साथ ड्रिंक का लुत्फ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार (26 फरवरी 2025) सुबह एक AI वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने गाजा को ‘ट्रंप गाजा’ लिखा दर्शाया। वीडियो की शुरुआत खंडहरों से होती दिखाई गई और इसके बाद बड़ी-बड़ी इमारतें दिखाकर डॉलर की बारिश होती दिखाई गई।

वीडियो में साफ है कि ये दिखाया गया है कि गाजा की अभी हालत क्या है और अगर ट्रंप के कब्जे में वो हो तो वहाँ की स्थिति कैसी हो जाएगी। वीडियो में कुछ दाढ़ी वाले लड़कों को बिकनी में दिखाया गया है और आखिर में ट्रंप को बीच किनारे बेंजामिन नेत्न्याहू के साथ ड्रिंक पीते दिखाया गया है।

वीडियो में ट्रंप की बड़ी सी मूर्ति भी दिखाई गई है। इस वीडियो को देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं अमेरिका और इजरायल मिलकर गाजा पर तो कब्जा नहीं करना चाहते।