अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्लामी आतंकी संगठन हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने जल्द से जल्द इजरायली बंधक नहीं छोड़े तो बुरा परिणाम होगा। ट्रम्प की यह चेतावनी हमास की इजरायली बंधकों को ना छोड़ने की धमकी के बाद आई है। हमास ने इससे पहले कहा था कि 15 फ़रवरी, 2025 को होने वाली इजरायली बंधकों की रिहाई को स्थगित किया जा रहा है।
हमास ने कहा था कि इजरायल सीजफायर समझौते की शर्तों को पूरा नहीं कर रहा है, ऐसे में बंधकों को छोड़ने की कार्रवाई पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। इसी को लेकर ट्रम्प ने धमकी दी कि अगर हमास ने समझौता नहीं माना तो उनको नरक देखना पड़ेगा।
वहीं ट्रम्प की इस धमकी का जवाब भी हमास ने दिया है। हमास के एक प्रवक्ता ने कहा ,”ट्रम्प को याद रखना चाहिए कि एक समझौता है जिसका दोनों पक्षों को सम्मान करना चाहिए, और यह बंधकों को वापस लाने का एकमात्र तरीका है। धमकियों की भाषा का कोई महत्व नहीं है और इससे केवल मामले में और कठिनाई आती है।”