Monday, June 23, 2025

₹1600 करोड़ का व्यापार ठप्प, 8000 टूर पैकेज भी रद्द: तुर्की-अजरबैजान को पाकिस्तान से दोस्ती पड़ी भारी, UP के व्यापारियों ने दिया झटका

मुसीबत में साथ देने वाले भारत से दुश्मनी मोल लेकर अब तुर्की और अजरबैजान को इसकी भरपाई महंगी पड़ेगी। भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर मिशन में लिए गए एक्शन पर तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसके बाद तुर्की और अजरबैजान के बॉयकॉट को लेकर भारतवासी एकजुट हो गए हैं।

लोगों ने घूमने जाने के लिए तुर्की और अजरबैजान की यात्राओं के टिकट कैंसिल करवा दिए हैं। पूरे देश के व्यापारियों ने इन देशों से सामान का आयात करने से मना कर दिया है। यूपी में भी दोनों देशों के 8000 टूर पैकेज कैंसिल कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश से अगले 3 महीनों में जाने वाले पर्यटकों ने अपने टिकट कैंसिल करवाए हैं जिसकी वजह से तुर्की और अजरबैजान को लगभग 450 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। सामानों और यात्रा को मिलाकर सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही इन दोनों देशों को लगभग 1600 करोड़ रुपए का झटका लग सकता है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में तुर्की से ड्राई फ्रूट्स, कालीन, सिल्क, खाद्य मसाले, मार्बल और लिनेन आयात होता है। अजरबैजान से चाय, कॉफी और सेरेमिक उत्पाद मँगाए जाते हैं। प्रदेश के व्यापारियों ने बीते तीन दिनों में 150 करोड़ से अधिक के आर्डर रोक दिए हैं।