Sunday, February 23, 2025

शूटिंग पर नहीं आया एक्टर, फ्लैट का दरवाजा भी नहीं खोला, गेट तोड़ अंदर घुसे लोग तो मरे मिले… जानिए कैसे हुई योगेश महाजन की मौत

हिंदी टीवी सीरियल और मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता योगेश महाजन का 19 जनवरी 2025 को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, योगेश शूटिंग पर नहीं पहुँचे तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहाँ योगेश को बेहोश पाया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

योगेश की को-स्टार आकांक्षा रावत ने उनकी मौत की पुष्टि की और कहा, “वो जिंदादिल इंसान थे। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था।” योगेश के परिवार में उनकी पत्नी और 7 साल का बेटा है। उनके निधन से परिवार टूट चुका है।

योगेश का अंतिम संस्कार 20 जनवरी को बोरिवली वेस्ट, मुंबई में किया गया। उन्होंने अपने करियर में ‘शिव शक्ति’ जैसे सीरियल और कई मराठी फिल्मों में काम किया। उनके फैंस और इंडस्ट्री उन्हें याद कर रहे हैं।