सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार (22 जून 2025) को मार एलियास चर्च में भीषण विस्फोट हुआ। यहाँ एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
सीरिया के गृह मंत्रालय के अनुसार इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकी ने इस घटना को अंजाम दिया। उसने मार एलियास ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में घुसकर लोगों पर फायरिंग की और फिर खुद को उड़ा लिया। वहीं सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि हमले में दो व्यक्ति शामिल थे, जिनमें से एक ने खुद को उड़ा लिया था।
दिसंबर में कट्टरपंथी इस्लामिक विद्रोहियों द्वारा बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया गया था। उनकी सत्ता समाप्त होने के बाद दमिश्क में पहली बार इस तरह का बड़ा आतंकी हमला हुआ है।
सीरिया के नागरिक सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल से लाइवस्ट्रीम में चर्च के अंदर के दृश्य को दिखाए गया, जिसमें चर्च के अंदर खून फैला हुआ दिख रहा है। इस हमले पर ग्रीक के विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम सीरिया के दमिश्क में मार एलियास ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर हुए घृणित आतंकवादी आत्मघाती बम विस्फोट की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं”।
जारी बयान में कहा गया है “हम माँग करते हैं कि सीरियाई अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें, ताकि इसमें शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके और ईसाई समुदायों और सभी धार्मिक समूहों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए , ताकि वे बिना किसी भय के रह सकें।”