OpIndia is hiring! click to know more
Sunday, April 13, 2025

कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रहे थे 2 फुटबॉलर, 500 मीटर तक घसीट कर ले गई ट्रेन: मौके पर ही मौत, UP की घटना

उत्तर प्रदेश के चंदौली के अलीनगर में दो युवा फुटबॉलर खिलाड़ियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना 23 मार्च 2025 सुबह 6:30 बजे की है। दोनों खिलाड़ी उस समय हुई जब वो फुटबॉल प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे।

मृतक युवा प्रमोद पासवान और आकाश यादव के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि दोनों सुबह तारापुर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि फाटक बंद था।

इसके बावजूद, उन्होंने फाटक को पार करने का प्रयास किया। इस दौरान, उनके कान में इयरफोन लगा हुआ था, जिससे वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके। गेटमैन भी उन्हें चेतावनी देने के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन उनकी आवाज भी सुनाई नहीं दी।

जैसे ही दोनों ने बंद फाटक पार किया, एक मेमो ट्रेन उनकी बाइक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि उनकी बाइक ट्रेन के इंजन में फँस गई और लगभग 500 मीटर तक घिसटती रही। इस हादसे में दोनों खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।