हैदराबाद में आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकी रहमान और समीर को आंध्र पुलिस और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। ये लोग शहर में बम विस्फोट की योजना बना रहे थे।
18 मई 2025 को विजयनगरम से सिराज उर रहमान को पुलिस ने संदेह होने पर हिरासत में लिया था। उसके घर की तलाशी के दौरान घर के परिसर में अमोनिया, सल्फर और एल्यूमिनियम पाउडर जैसे बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रहमान ने कई खुलासे किए। इसके आधार पर पुलिस ने हैदराबाद से 28 साल के सैयद समीर को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। इसका कनेक्शन आईएसआईएस से जुड़ा पाया गया।
हैदराबाद पुलिस ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कोई भी लावारिस वस्तु कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत सूचना देने को कहा है।