उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बाइकसवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक युवती को अगवा कर लिया और कोल्हू पर ले जाकर कमरे बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जब युवती रात घर घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। वे खोजते रहे तो युवती मंगत अली पुत्र नत्थू के कोल्हू पर मिली। इसके बाद युवती ने सारी घटना बताई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कामरान और कैफ के खिलाफ आरोपितों के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के पिता का कहना है कि 26 जनवरी की रात 8 बजे उसकी बेटी अपने ताऊ की डेरी से दूध लेकर घर आ रही थी। रास्ते में गाँव का ही कामरान और कैफ बाइक पर सवार होकर आए और तमंचा के बल पर अगवा करके गाँव के बाहर स्थित काेल्हू पर ले गए। वहाँ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।