Thursday, July 17, 2025

बीजापुर में नेशनल पार्क के पास सुरक्षाबल और नक्सलियों की मुठभेड़, जवानों ने 3 को दिया ढेर: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था- नक्सल विरोधी अभियान पूरी ताकत से रहेगा जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार (5 जुलाई 2025) को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन माओवादी मारे गए। मुठभेड़ दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

खुफिया जानकारी के आधार पर माओवादी कैडरों के मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। जहाँ पुलिस ने मौके से तीन नक्सलियों के शव और दो हथियार बरामद किए हैं।

बीजापुर पुलिस और बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है और इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा बल पूरी मेहनत कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानसून के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान को पूरी ताकत से जारी रखने का भरोसा दिलाया है।

केंद्र सरकार ने देश से नक्सलवाद खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 तक की समय सीमा तय की है। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार सक्रिय रहकर माओवादी खतरे को खत्म करने में लगे हुए हैं।