Wednesday, January 15, 2025

मणिपुर में काम से लौट रहे दो बिहारी मजदूरों की गोली मारकर हत्या: अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

हिंसाग्रस्त मणिपुर के काकचिंग जिले में अपराधियों ने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारों की अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। दोनों बिहारी मजदूरों की पहचान 18 साल के सुनालाल कुमार और 17 साल के दशरथ कुमार के रूप में हुई है। दोनों गोपालगंज जिले के यादवपुर थाना अंतर्गत आने वाले राजवाही गाँव के थे।

घटना शनिवार (14 दिसंबर) की शाम की है। दोनों मजदूर शाम को कंस्ट्रक्शन का पूरा करके साइकिल से अपने किराए की घर की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान काकचिंग जिले में पंचायत कार्यालय के पास अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और उन्हें अस्पताल लेकर गई, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।