दिल्ली में स्कूल, कॉलेजों, अस्पतालों के बाद अब उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से आई, जिसमें बिल्डिंग को IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से उड़ाने की बात कही गई है।
इस धमकी के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की और उद्योग भवन परिसर में अलर्ट जारी कर दिया। बिल्डिंग खाली हुई और पड़ताल शुरू की गई। CISF को निर्देश दिए गए कि वे पूरी सतर्कता के साथ उचित सुरक्षा कदम उठाएँ।
उद्योग भवन में तलाशी अभियान चलाया गया और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी गई। जाँच एजेंसियाँ मेल की सत्यता और इसके स्रोत की भी पड़ताल कर रही हैं। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने उद्योग भवन की सुरक्षा बढ़ा दी है। अभी तक जाँच में कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
इस अभियान में एक दर्जन खोजी कुत्ते और सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो की चार बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीमें शामिल थीं। अधिकारियों को संदेह है कि यह फर्जीवाड़ा एम्स्टर्डम से भेजा गया हो सकता है।