इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर उजाला यादव ने सोनम रघुवंशी को वाराणसी में देखने का दावा किया है। उजाला ने सोनम के साथ वाराणसी से बस पकड़ी थी। तब उजाला को सोनम के बारे में कुछ नहीं पता था। इंटरनेट पर यह मामला वायरल होने के बाद उजाला ने राजा के भाई सचिन रघुवंशी को फोन कर काफी जानकारी दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजीपुर की रहने वाली उजाला यादव ने राजा और सोनम के वायरल शादी के कार्ड से सचिन रघुवंशी का नंबर निकाला। उजाला यादव ने बताया कि वाराणसी बस स्टैंड पर सोनम को दो युवक छोड़ने आए थे। हालाँकि, ये लोग हत्या के आरोपित नहीं बनाए गए हैं।
उजाला यादव ने आगे बताया कि वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली बस में सोनम उसके बगल में ही बैठी थी। सोनम ने अपना चेहरा ढका हुआ था। उजाला ने कहा कि वह राजा मर्डर से जुड़ी रील्स देख रही थी। तब सोनम ने उस पर गुस्सा करते हुए कहा कि ऐसी रील्स मत देखो। इस दौरान सोनम ने आसपास के लोगों से मोबाइल भी माँगा था। फिर गोरखपुर से पहले नंदगंज में उतर गई। यहाँ से गाजीपुर पहुँची।
गौरतलब है कि इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा और सोनम रघुवंशी मेघालय हनीमून मनाने गए थे। 17 दिन तक लापता रहे। फिर राजा की लाश गहरी खाई में मिली। कुछ दिन बाद सोनम को गाजीपुर से पकड़ा गया। उस पर पति राजा की हत्या के आरोप लगे।