Tuesday, June 10, 2025

उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास फूल बेचती थी हिन्दू लड़की, कुर्बान ने रोहित बन फँसाया: डाला इस्लाम कबूलने का दबाव, बुर्का ना पहनने पर दी हत्या की धमकी

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कुर्बान शाह ने रोहित बनकर हिंदू युवती को लव जिहाद का शिकार बनाया। युवती को प्रेम-जाल में फँसाकर उसके घरवालों से दूर कर दिया। दोनों का शादी भी हुई, जिससे चार वर्ष की बेटी जन्मी। ससुराल पहुँचने पर युवती को सच्चाई पता लगी।

पुलिस के अनुसार, साल 2016 में महाकाल मंदिर क्षेत्र में फूल बेचने वाली हिंदू युवती से दोस्ती की। कुर्बान ने अपना नाम रोहित बताकर निकाह किया। फिर युवती को उसके परिवार से दूर कर अलग-अलग किराए के मकान में रखा।

साल 2021 में रोहित युवती को अपने जयसिंहपुरा स्थित घर ले गया। वहाँ युवती ने मुसलमान लोगों को देख कारण पूछा लेकिन रोहित ने जवाब नहीं दिया। फिर एक दिन अपनी सच्चाई बताई। इसके बाद से युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। बुर्का न पहनने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के विरोध करने पर मारपीट और शारीरिक शोषण किया। फिर युवती ने घर से भागकर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता ने यह भी बताया कि कुर्बान के का पूरा परिवार मुस्लिम है लेकिन माँ और नानी हिंदू महिलाओं की तरह साड़ी पहनती है। महाकाल थाना क्षेत्र की पुलिस ने कुर्बान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।