लंदन में लेबर पार्टी के पूर्व सांसद और देश के पूर्व रक्षा मंत्री आईवर कैप्लिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार (11 जनवरी 2024) को उनकी गिरफ्तारी की गई, जब उन पर बच्ची को सोशल मीडिया के माध्यम से अनुचित मैसेज भेजने के आरोपों की पुष्टि हुई। खास बात ये है कि आईवर ने कुछ समय पहले ही मस्क के खिलाफ ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ आवाज उठाने का विरोध किया था और खुद वो बाल यौन शोषण में लिप्त पाए गए।
ब्रिटेन में बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ काम कर रहे Child Predator Hunter नाम के संगठन ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। ये स्टिंग ऑपरेशन बाल यौन अपराधियों को पकड़ने के लिए किया गया था, जिसकी फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही थी। इवोर की गिरफ्तारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
ससेक्स पुलिस ने बताया, “हमें सोशल मीडिया पर स्टिंग के फुटेज मिले, जिसमें ब्राइटन इलाके में एक व्यक्ति ने बच्चे के साथ ऑनलाइन तरीके से गलत मैसेजिंग की थी, और फिर हमने उसे गिरफ्तार किया है।”
It’s not just the U.S. that has citizen “child predator hunter” groups. In the U.K., a citizen sting today has led to the arrest of former Labour Defense Minister and MP for Hove, Ivor Caplin, being arrested on suspicion of engaging in online sexual communications with a child.… pic.twitter.com/FfLy3GmDXS
— Andy Ngo 🏳️🌈 (@MrAndyNgo) January 11, 2025
आईवर कैप्लिन होव संसदीय क्षेत्र से लेबर पार्टी के सांसद रहे हैं और इंग्लैंड के रक्षा मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं।