Tuesday, March 11, 2025

ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग विवाद के बीच पूर्व रक्षा मंत्री गिरफ्तार, नाबालिग बच्ची को सोशल मीडिया पर भेजे थे सेक्स मैसेज: स्टिंग से हुआ था खुलासा

लंदन में लेबर पार्टी के पूर्व सांसद और देश के पूर्व रक्षा मंत्री आईवर कैप्लिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार (11 जनवरी 2024) को उनकी गिरफ्तारी की गई, जब उन पर बच्ची को सोशल मीडिया के माध्यम से अनुचित मैसेज भेजने के आरोपों की पुष्टि हुई। खास बात ये है कि आईवर ने कुछ समय पहले ही मस्क के खिलाफ ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ आवाज उठाने का विरोध किया था और खुद वो बाल यौन शोषण में लिप्त पाए गए।

ब्रिटेन में बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ काम कर रहे Child Predator Hunter नाम के संगठन ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। ये स्टिंग ऑपरेशन बाल यौन अपराधियों को पकड़ने के लिए किया गया था, जिसकी फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही थी। इवोर की गिरफ्तारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।

ससेक्स पुलिस ने बताया, “हमें सोशल मीडिया पर स्टिंग के फुटेज मिले, जिसमें ब्राइटन इलाके में एक व्यक्ति ने बच्चे के साथ ऑनलाइन तरीके से गलत मैसेजिंग की थी, और फिर हमने उसे गिरफ्तार किया है।”

आईवर कैप्लिन होव संसदीय क्षेत्र से लेबर पार्टी के सांसद रहे हैं और इंग्लैंड के रक्षा मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं।