यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में झगड़े के बाद रविवार (2 मार्च 2025) को कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें रचनात्मक बातचीत के लिए बुलाते हैं तो वह फिर अमेरिका जाएँगे। ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अमेरिका उनके देश यूक्रेन से समर्थन वापस नहीं लेगा। अमेरिका सत्ताधारी पार्टी के नेता ने जेलेंस्की पर रूस के साथ युद्ध रोकने या पद छोड़ने का दबाव डाला।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ज़ेलेंस्की ने कहा है, “वास्तविक समस्याओं को हल करने, गंभीर मुद्दों और वास्तविक एवं निर्णायक कार्रवाइयों के समाधान के लिए मैं आऊँगा।” यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद ज़ेलेंस्की ने लंदन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “रिश्ते को बचाने को लेकर मैं कहूँ तो मुझे लगता है कि हमारे संबंध जारी रहेंगे।”
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “अमेरिका सभ्य दुनिया का नेता है और वह (रूस के राष्ट्रपति) पुतिन की मदद नहीं करेगा।” ज़ेलेंस्की ने आगे कहा कि शुक्रवार की बैठक के बाद से दोनों देश संपर्क में हैं। उनके इस्तीफे को लेकर एक सवाल में जेलेंस्की ने कहा, “मुझे हटाना आसान नहीं होगा, क्योंकि सिर्फ़ चुनाव कराना ही काफी नहीं है। आपको मुझे चुनावों में भाग लेने से रोकना होगा और यह थोड़ा मुश्किल होगा।”