Thursday, February 27, 2025

IIIT राँची ने सैम पित्रोदा को लेक्चर देने नहीं बुलाया, कॉन्ग्रेस नेता के दावों का शिक्षा मंत्रालय ने किया फैक्टचेक: कहा था- छात्रों ने हैक कर भाषण के बीच पोर्न चला दिया था

भाषण के दौरान कुछ छात्रों द्वारा अश्लील वीडियो चलाने के कॉन्ग्रेस नेता सैम पित्रोदा के आरोपों पर शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि राँची में कोई IIT नहीं है, बल्कि वहाँ IIIT है। मंत्रालय ने कहा कि IIIT राँची ने पुष्टि की है कि पित्रोदा को संस्थान द्वारा किसी भी सम्मेलन/सेमिनार में व्याख्यान देने के लिए नहीं शारीरिक रूप से या वर्चुअली नहीं बुलाया गया था। मंत्रालय ने पित्रोदा को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर दिए गए अपने बयान में मंत्रालय ने कहा, “ऐसा बेपरवाह बयान देश के एक बेहद प्रतिष्ठित संस्थान IIT की छवि खराब करने की कोशिश लग रहा है। यह संस्थान समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देश के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों को जन्म दिया है। आईआईटी की प्रतिष्ठा कई छात्रों, शिक्षकों और शिक्षाविदों की योग्यता, कड़ी मेहनत और उपलब्धियों से बनी है।”

सैम पित्रोदा को चेतावनी देते हुए मंत्रालय ने आगे कहा, “सैम पित्रोदा द्वारा वीडियो में दिया गया बयान न केवल निराधार है, बल्कि अज्ञानता से भी भरा हुआ है। शिक्षा मंत्रालय इस बयान की निंदा करता है और दोहराता है कि इस प्रमुख संस्थान की छवि को खराब करने के ऐसे किसी भी प्रयास के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पित्रोदा ने सोशल मीडिया पर बातचीत का एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने कहा था, “हाल ही में मैं राँची आईआईटी (उनका मतलब IIIT से था, क्योंकि राँची में IIT नहीं है) में लगभग 700 छात्रों को संबोधित कर रहा था। किसी ने हैक करके पोर्नोग्राफी दिखाना शुरू कर दिया। फिर हमें इसे बंद करना पड़ा। क्या यह लोकतंत्र है? क्या यह निष्पक्षता है?”