Sunday, January 5, 2025

कुँवारे प्रेमी-जोड़ों के लिए OYO ने बंद किए द्वार, रूम बुक कराते समय रिलेशनशिप का देना होगा प्रमाण-पत्र, मेरठ से शुरुआत

युवाओं को कमरे उपलब्ध कराकर लोगों की आलोचना झेलने वाली हॉस्पिटलिटी कंपनी OYO ने कुँवारे कपल को रूम नहीं देने का निर्णय किया है। कंपनी ने यह निर्णय मेरठ में लागू किया है और इसे अन्य शहरों तक विस्तार देगी। कंपनी का घटना है कि OYO होटल में कमरा बुक कराने वाले कपल को अपने रिलेशनशिप का वैलिड प्रमाण पत्र देना होगा। OYO के पार्टनर होटलों पर भी ये नियम लागू होगा।

कंपनी का कहना है कि मेरठ के लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल में कमरा नहीं देने की अपील की थी। इसके अलावा, देश भर में ओयो के खिलाफ कई याचिकाएँ भी दायर की गई थीं। सिविल सोसायटी की माँग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कंपनी का कहना है कि नई चेक-इन पॉलिसी परिवार, छात्र, तीर्थयात्री और अकेले ट्रेवल करने वालों के ब्रांड के रूप में पेश करने की पहल का एक हिस्सा है।

बता दें कि हाल ही में ट्रेवल पीडिया 2024 की एक रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि अनमैरिड कपल ओयो के जरिए ज्यादा रूम बुक करते हैं। इनमें तेलंगाना के युवाओं ने ओयो रूम्स की सबसे अधिक सर्विस ली है। इसके बाद देश के कई बड़े शहरों एवं अन्य शहरों के नाम भी शामिल थे, जहाँ अविवाहित कपल ओयो होटल बुक कराते थे।