उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस की छापेमारी में पकड़े गया मीट असल में गोमांस था। इसका इस्तेमाल नकली घी बनाने के लिए किया जाना था। पुलिस अब मामले में गोकशी की धारा लगाकर जाँच करेगी। इसके बाद कई और लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें कि 17 मार्च 2025 को मोहल्ला शेखान में बबलू और फरमान समेत तीन घर पर पुलिस ने छापा मारा था। यहाँ से 275 किलो मांस और 82 कनस्तर में 1230 किलो चर्बी, चाकू, पशुओं की खाल, तराजू-बांट और एक स्कूटी बरामद की गई थी। मांस के सैंपल को पुलिस ने जाँच के लिए भेजा तो गोमांस होने की पुष्टि हुई।
मामले में पुलिस ने उस्मान, वाहिद, बिलकिस और समीर को गिरफ्तार किया था। लेकिन मामले में जो धारा लगी थी, उसके लिए सात साल की सजा होनी थी। इसके चलते उन्हें जमानत भी मिल गई थी। अब पुलिस धारा बढ़ाकर अन्य नामजद लोगों को भी गिरफ्तार करेगी।
पुलिस के अनुसार, साजिद, फरमान, साजिया, टिल्लू उर्फ आरिफ, राशिद, उस्मान, अबरार, फरमान, नदीम, सलीम गोविंदा, बबलू, कदीम, समीम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। लेकिन ये अब तक फरार चल रहे हैं।