Thursday, July 10, 2025

प्राइवेट पार्ट पर रगड़ दी मिर्च, खंभे से बाँधकर बेल्ट से मारा: आगरा में साइकिल चोरी के शक में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई, Video वायरल; 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पड़ोसी ने नाबालिग लड़के पर साइकिल चोरी करने का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा। पत्थर की टाइल्स को सिर पर दे मारा। उसके नाजुक अंगों में मिर्च लगा दी। इतना ही नहीं खंभे से बाँधकर बेल्ट से जमकर पिटाई की। आखिर में खुद पुलिस को बुलाकर नाबालिग को उनके हवाले कर दिया।

मामला शनिवार (14 जून 2025) सुबह पाँच बजे का है। पीड़ित नाबालिग ने बताया कि उसकी माँ के डाँटने पर वह घर के बाहर खड़ी साइकिल पर बैठ गया। इतने में पड़ोसी ने उस पर साइकिल की चोरी का शक जताकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को मौके पर बुलाया तो वे नाबालिग को थाने ले आए। वहाँ चुपचाप घर में रहने के लिए धमकाकर रात 11 बजे छोड़ दिया।

पीड़ित एक दुकान में बाइक मैकेनिक का काम सीख रहा है। दुकान मालिक दुर्गेश ने बताया कि पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने वीडियो भी बनाए थे, जिन्हें पुलिस ने डिलीट करा दिया। इसके बावजूद रविवार (16 जून 2025) को घटना के वीडियो वायरल भी हो गए।

एसपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस को किशोर पर साइकिल चोरी की कोशिश करने की जानकारी मिली थी। नाबालिग होने के चलते उसे समझाकर वापस घर भेज दिया गया। बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।