Saturday, June 21, 2025

माँ की गोद से 2 साल के बच्चे को छीनकर भागा भेड़िया, हाथ-पैर चबा डाले: गन्ने के खेत में मिला शव, UP के बहराइच की घटना

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये का आतंक बढ़ गया है। यहाँ माँ की गोद में सो रहे 2 साल के मासूम को भेड़िया छीनकर ले गया। बाद में बच्चे का शव गाँव से 2 किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। बच्चे के दोनों हाथ और पैर भेड़िया खा चुका था।

दरअसल, सोमवार (02 जून 2025) रात गढ़ीपुरवा गाँव में माँ खुशबू बेटे आयुष को गोद में लेकर बरामदे में चारपाई डालकर सो रही थी। इसी बीच रात 12 बजे भेड़िया घर में घुसा और बच्चे की गर्दन जबड़े में दबाकर भागने लगा। बच्ची की चीख सुनकर माँ की नींद खुली। तो भेड़िये के पीछे भागी, लेकिन भेड़िया भाग गया।

इसके बाद बच्चे के परिजन और ग्रामीण रात भर बच्चे की तलाश करते रहे। सुबह 5 बजे बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला। शव के दोनों हाथ और एक पैर गायब थे, जिसे भेड़िया चबा चुका था। शव देखते ही माँ बेहोश हो गई।

इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुँची। शव के आसपास पंजे के निशानों और अन्य सबूतों की जाँच की जा रही है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।